7वे आसमान से धड़ाम हुआ सरिया – अचानक इतना सस्ता हो गया, जानें – नई कीमत..

डेस्क : अगर आप भी अपने सपनों का घर तैयार करने की योजना बना रहे हैं और महंगे खर्च के चलते इसे आगे भी बढ़ा रहे हैं, तो फिर ये बिल्कुल सही मौका हैं घर बनवाने का है. दरअसल, House Construction में होने वाले खर्चे में एक बड़ा हिस्सा सरिया-सीमेंट (Sariya-Cement) का भी होता है. अगर सरिया के कीमतों में गिरावट आती है, तो आपके कंस्ट्रक्शन का खर्च भी बहुत कम हो जाता है. फिलहाल, सरिया की कीमतें विभिन्न शहरों में काफी कम भी हो गई हैं. हो सकता है कि इस नए साल में इसके दाम बढ़ जाएं.

सरिया का कंस्ट्रक्शन में हैं अहम रोल : आजकल के दौर में अपना घर तैयार करना सबसे महंगा सौदा हो गया है. एक तरफ जहां घर बनाने के लिए जमीन की कीमतें आसमान पर पहुंच गई हैं, वहीं दूसरी तरफ जमीन खरीदने के बाद उस पर घर बनवाने पर भी भारी-भरकम खर्च भी आता है. ईंट-गिट्टी से लेकर सरिया-सीमेंट तक के लिए लाखों का खर्च भी करना होता है. अगर आप भी महंगाई के चलते अपना घर तैयार करवाने से बच रहे थे, तो इसे बनवाने का एक शानदार मौका है. वर्ष 2022 के आखिरी महीने की शुरुआत में ही सरिया की कीमतों में एक बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में अगर आप अभी इसे खरीदते हैं, तो आपकी कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बेहद कम हो जाएगी.

See also  घर मे शराब बनाते मकान मालिक को कच्चा शराब के साथ नेपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment