करंट की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हुआ मौत,

बीच में बचाने आए एक व्यक्ति भी झुलसे।

जर्जर बिजली के 440 वोल्ट तार रास्ता पर गिरने से हुआ हादसा

मृतक के परिजनों में मचा कोहराम।

गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र के भाथा गांव की घटना।

नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

हरनौत – गोकुलपुर ओपी थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव में रविवार सुबह को मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के ऊपर बिजली के तार गिर जाने से उनकी मौत हो गई है। वही बीच-बचाव करने गए एक व्यक्ति भी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गए हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान गोकुलपुर थाना क्षेत्र इलाके के भाथा गांव के निवासी स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद प्रसाद के 32 वर्षीय पुत्र अमर राम रूप में की गई है।

मृतक के परिजन तरुण यादव ने बताया कि सुबह-सुबह घर के बाहर मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे उसी दौरान रास्ते के ऊपर से गुजर रहे 440 वोल्ट बिजली के जर्जर तार उनके शरीर पर गिर गया। परिवार वालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति किसान का काम करते थे। मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। गोकुलपुर ओपी थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि सबको पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेजा गया है।

See also  दो दशक से बंद बरौनी खाद कारखाने में उत्पादन होगा शुरू, यूरिया का ट्रायल उत्पादन संपन्न

Leave a Comment