गराई विगहा में अखंड कीर्तन के मौके पर किया गया भव्य भंडारा का आयोजन।

रहुई प्रखंड के गराई विगहा में अखंड कीर्तन के मौके पर भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ई. सुनील कुमार के उपस्थिति में इस भव्य भंडारा का उद्घाटन नालंदा के विधान पार्षद रीना यादव पूर्व विधायक चंद्रसेन पूर्व एमएलसी राजू यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर भव्य भंडारा की शुरूआत की। वहीं गराई विगहा में 24 घंटे की अखंड कीर्तन में सम्मिलत होकर आरती भी की। विधान पार्षद रीना यादव ने बीजेपी पर तंज कसते कहा कि आरक्षण को लेकर कह भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी काम करती रही है

हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ो को शुशोभित किया और पिछड़ो को,अति पिछड़ों को दलितो, महादलितों को आरक्षण के माध्यम से पद देने का काम किया है। नगर निकाय के चुनाव को लेकर कहा कि कोर्ट है और न्यायपालिका है और हम न्यायपालिका विरूद्ध नहीं है वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का बिनाश होने वाला है जब आदमी का विनाश होने वाला है तो उसकी बुद्धी भ्रष्ट हो जाती है और जो भी काम किया है उसे नुकासन ही होने वाला है और आने वाला चुनाव में जनता इसका पूरा से पूरा बदला लेगी। वही जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील ने कहा कि इस गांव में दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई इसके बाद 24 घंटे का अखंड कीर्तन हुआ और अखंड कीर्तन की समाप्ति के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया इस भंडारे के आयोजन में यथा भक्ति यथाशक्ति के हिसाब से ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से जहां गांव में एकता बनी रहती है वहीं लोगों में भक्ति का भाव भी समाहित होता है। इस मौके पर समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा, जदयू नेता रंजीत कुमार, सलन महतो,डब्लू सिंह,जिवेश यादव,राजन मुखिया,राकेश मुखिया, प्रेम कुमार, निवेदक ई. रामानन्दन प्रसाद, जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, प्रमुख बाबूलाल राम, उप प्रमुख राकेश रंजन अमन प्रताप और अली महतो समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

See also  न्यूज नालंदा – रोगियां को बांटा तिरंगा घरों पर फहराने की अपील ….

Leave a Comment