बहुजन सेना की बैठक संपन्न।

बिहारशरीफ के आनंद मार्ग स्थित एक सभागार में बहुजन सेना का जिला कमेटी की बैठक की गई। आज के इस बैठक में जिला कमेटी के सदस्यों ने आगामी 2 नवंबर को पटना में 5 सूत्री मांगों को लेकर होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर व्यापक चर्चा की तथा यह निर्णय लिया कि इसमें नालंदा जिला से अधिक से अधिक संख्या लोगों को शामिल करवाने के लिए हम लोग जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।

इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे बहुजन भाई अपने अधिकारों से वंचित हैं। हमारी आबादी 85 से 90% होने के बावजूद भी हम अपने ही देश में याचक बनकर जीवन जीने को मजबूर हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमलोग 5 सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है ताकि इस गूंगी बहरी सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे और वह हमारे अधिकार देने के लिए बाध्य हो।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हमलोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से इस आंदोलन का आगाज किए हैं। आज के बैठक में जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, जिला सचिव रविशंकर दास, रतन पासवान, राकेश कुमार, दीपक यादव, प्रतिमा देवी, सोनू कुमार, मनोज पंडित सुरेंद्र कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

See also  नगर पंचायत चुनाव: चंडी लैंड करने लगे हैं अध्यक्ष पद के दावेदार, बरसाती मेंढक छाप भी खुश - Nalanda Darpan - गाँव-जेवार की बात।

Leave a Comment