Bank ग्राहकों की बल्ले बल्ले! FD पर मिलेगा 7% तक ब्याज, जानें – विस्तार से..

डेस्क : बढ़ती मंहगाई को रोकने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बीते कई महीनों में कई बार रेपो रेट (Repo Rates) में इजाफा किया हुआ है। रेपो रेट बढ़ने से जहां लोगों की EMI बढ़ गई है। तो वहीं, बैंक FD पर पहले की तुलना में अधिक इंटरेस्ट इस समय दे रहे हैं।

हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिय SBI, HDFC, ICICI Bank, Axis Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और RBL बैंक ने एफडी रेट्स (FD Rates) बढ़ा दिया था। आइए जानते हैं ऐसे बैंकों के विषय में जहां 7 फीसदी या उससे अधिक ब्याज मिल रहा है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एफडी रेट्स (IDFC First Bank latest FD rates) :

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का एफडी रेट्स (IDFC First Bank latest FD rates) : बैंक 7 दिन से 10 साल तक के लिए FD करता है। अगर कोई सामान्य ग्राहक 750 दिन की FD करवाता है तो उसे 7.25 फीसदी का ब्याज बैंक की तरफ से दिया जाएगा। वहीं, सीनियर सिटीजन को इसी टाइम पीरियड के लिए 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है।

आरबीएल बैंक की एफडी रेट्स (RBL Bank latest FD Rates) :

आरबीएल बैंक की एफडी रेट्स (RBL Bank latest FD Rates) : बैंक सीनियर सिटीजन को 15 महीने की FD पर 7.50 प्रतिशत और सामान्य नागरिकों को 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है।

See also  लैंड फॉर जॉब मामले में क्‍या तेजस्‍वी यादव को डिप्टी सीएम के पद से इस्‍तीफा देना चाहिए? सर्वे में हैरान करने वाला रिजल्ट

यूनियन बैंक की फिक्सड डिपॉजिट रेट्स (Union Bank of India latest FD rates) :

यूनियन बैंक की फिक्सड डिपॉजिट रेट्स (Union Bank of India latest FD rates) : यह सरकारी बैंक 7 दिन से 10 साल तक की FD करवाने का मौका लोगों को दे रहा है। बैंक 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर कर रहा है। आपको बता दें, नई दरें 17 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं।

कैनरा बैंक की एफडी रेट्स (Canara Bank latest FD rates) :

कैनरा बैंक की एफडी रेट्स (Canara Bank latest FD rates) : कैनरा बैंक ने 666 दिन की स्पेशल FD को लॉन्च किया था। 666 दिन की FD करवाने पर सामान्य नागरिकों को बैंक 7 प्रतिशत का ब्याज देगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है। ये नई दरें 7 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं।

Leave a Comment