बाल दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के याद में बच्चों ने संकल्प लिया झोला लेकर जाएंगे,पोलोथीन नहीं घर लाएंगे।। पर्यावरण बचाना है,पोलोथीन हाथ नहीं लगाना है।। गूंज के सहयोग सहयोग से आसन बैठने बच्चों को विद्यालय में वितरण साप्ताहिक कार्यक्रम सम्पन्न हुई। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां मध्य विद्यालय कैड़ि मध्य विद्यालय ककड़ियां आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्य बच्चों को पेंटीग खेल कूद व्ययाम जैसे छोटे छोटे कार्य क्रम कराकर परिजनों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक कर पोलोथीन को बाय बाय किया गया।

पोलोथीन के जगह झोला लेकर बजार दूकान जाने पर जोर दिया गया। बच्चों को बीच बांटी गई सामग्री जिसमें बैठने के लिए आसन पानी ले कर आने के लिए बोतल झोली और लोगों को जागरूक करने के लिए झोला दी गई। लोगों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार नेतृत्व में ग्रामीणों को बीच कई तरह कि कार्य करने में लगे हुए हैं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना दिल्ली का सहयोग से मानव कल्याण हेतु जन सेवा में लगे हैं गूंज आसन बितरण कार्यक्रम सप्ताहिक विशेष रूप से बाल दिवस प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के यादों में बच्चों के साथ आयोजित किया गया था

जो आज बच्चों को बीच सम्मान में वृद्धि हो सभी लोग एक दूसरे को बच्चों को अपने परिवार के बच्चे समझें आज आपके बच्चे कल देश के भविष्य हैं इसके रक्षा करना हमारा कर्तव्य है हमारे धर्म है। शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे कई गांवों के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं विभिन्न विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र में पठन पाठन सामग्री खेल कूद, सामग्री बैठने के लिए आसन वितरण कर बाहर बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के लिए तात्पर्य मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी है यह अनोखा कार्यक्रम का प्रयास गूंज के सहयोग से किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।

See also  भाजपा धार्मिक एजेंडा चलाकर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म करना चाहती है: प्रो.आलोक

अब समय आ गया है देश हित में चिंता करने का पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा पोलोथीन को बाय बाय करते हुए झोला लेकर चलने कि आदतें डालने जरूरत है । आपसी सहयोग से पहले एक दूसरे को चुल्हे जलते थे बह आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के लिए पुर्वजों के द्वारा सैकड़ों कार्य हम सब छोड़ दिया है ईसे पुनः प्रयास कर आपसी प्रेम भाईचारा कायम करें। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह प्रधानाध्यापक अनूज कुमार राकेश बिहारी शर्मा सतीश कुमार जितेंद्र कुमार सुरेश कुमार मुकेश कुमार जितेंद्र कुमार मेहता शिक्षक के साथ विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार मुनचुन कुमार मौजूद थे ।

Leave a Comment