नालंदा कॉलेज में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षाएँ शुरू

प्रतियोगिता परीक्षाओं की विशेष रूप से तैयारी कराने के लिये बिहार पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र की कक्षाएँ आज उद्घाटन के बाद शुरू हो गयीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी ने छात्रों को परीक्षा के बारे में बताते हुए कहा की निरंतरता एवं गंभीरता परीक्षा में सफल होने के मूल मंत्र है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की पढ़ाई को प्राथमिकता देनी ही होगी एवं प्रतियोगिता के बदलते पैटर्न में अपने अपने आपको अनुकूल बनाना होगा। प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ शशांक शेखर झा ने केंद्र के बारे में बताते हुए कहा की नालंदा ज़िला का केंद्र प्रदेश स्तर पर बहुत अच्छा काम रही है जिसको सफल बनाने में हमारे शिक्षक लगातार प्रयत्नशील हैं।

उन्होंने कहा की केंद्र में 60 पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्र एवं छात्राएँ प्रवेश ले चुके हैं लेकिन विशेष अनुमति से अब 90 लोग मुफ़्त में अच्छे कोचिंग के तर्ज़ पर यहाँ प्रशिक्षण ले सकते हैं। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा की कॉलेज लगातार छात्रों को अच्छी सुविधा देने के लिए काम रही है एवं बड़े गर्व की बात है है की कॉलेज ही नहीं बल्कि पूरे जिले के छात्र इस केंद्र का लाभ ले पा रही है। शुरुआती उद्बोधन में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत लाल ने प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया एवं कहा की परीक्षा में सीटें सीमित एवं प्रतिभागियों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण अब ज़्यादा फ़ोकस होकर मेहनत करने की ज़रूरत है। ज़िला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग पदाधिकारी सुशील कुमार सिन्हा ने कहा की सरकार के इस योजना को सफल बनाने की ज़िम्मेवारी हम सभी की है|

See also  E-Peek Pahani : E-Peek Pahani Canceled Temporarily

जिससे ज़्यादा से ज़्यादा वंचित वर्ग के लोग लाभान्वित हो सकें। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रत्नेश अमन एवं पाली विभाग की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी ने सभी छात्रों को मेहनत करने की प्रेरणा दी एवं सफल होकर समाज को बेहतर बनाने का अनुरोध किया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक डॉ उपेन मंडल, अनिर्बान चटर्जी, डॉ सुमित कुमार, दिलीप पटेल, डॉ जगमोहन कुमार उपस्थित रहे तो वहीं प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षक अविनाश गिरी ने कार्यक्रम संचालन किया एवं पवन कुमार, विकास कुमार, संजीव कुमार, डॉ मनोज कुमार, आनंद पटेल ने भी कोर्स के बारे में छात्रों को बताया।

Leave a Comment