CM नीतीश और तेलंगाना सीएम के सामने ही तेजस्वी ने कह दिया, जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा

लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाग लेने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत होगा. वहीं उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि समाज में अमन चैन रहने पर ही विकास संभव है.

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों की वजह से ही देश सुरक्षित है. समाज में अमन चैन रहने पर ही विकास संभव है. उन्होंने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

इससे पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

See also  Bihar में बुलेट ट्रेन का काम धरातल पर शुरू – यहां बनेंगे 3 शानदार स्टेशन, जानें – विस्तार से..

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस दौरान केसीआर ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है. बिहार की धरती को नमन. काफी संख्या में बिहार के मजदूर तेलंगाना में रहते हैं. सबको अपना मानता हूं. हर संभव मदद करता हूं. 12 मजदूर बिहार के वहां मरे थे. उसका दुख है. आज सहायता राशि दी है.

The post CM नीतीश और तेलंगाना सीएम के सामने ही तेजस्वी ने कह दिया, जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment