स्मृति दिवस पर याद किए गए शिक्षाविद: प्रो. विनोद

प्रो.विनोद स्मृति सेवा संस्थान बिहार, द्वारा शहर के स्थानीय मथुरिया मोहल्ला में शिक्षाविद समाजसेवक डॉ. (प्रो.) बिनोद कुमार सिंह की चतुर्थ स्मृति दिवस आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सेवा संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने किया । “श्रद्धान्जली सभा में स्व. सिंह के शैक्षणिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए नीरज सिंह ने कहा की एक साधारण किसान परिवार में पैदा होकर न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाया बल्कि उनका जीवन सदा समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा। करनी सेना के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज सिंह ने कहा की श्रीबिहार धर्मशाला को बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड, पटना में शामिल कराते हुए भवन जीर्णोधार की जारी प्रक्रिया में उनका योगदान अतुलनीय दिये। चंद्रशेखर विचार मंच के सुधीर कुमार ने कहा की सामाजिक राजनीतिक जीवन में नैतिक मूल्यों के साथ समाज में समरसता कायम किया । साथ ही जेपी आंदोलनकारियों को पेंशन लागू करवाने में उनका योगदान सराहनीय रहा।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कुमुद रंजन सिंह ने कहा की श्री सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के सहयोगी के रूप में काम करते हुए समाजाबाद के प्रहरी के रूप में सजग रहे।वही मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान के संरक्षक के साथ ही बिहार के चर्चित नेता आनंद मोहन के बिहार पीपुल्स पार्टी के संस्थापक के रूप में उनकी भूमिका जगजाहिर है। श्रद्धान्जली सभा में कुणाल सिंह, हामिद मल्लिक, सुनील कुमार ,नवीन सिंह, एडवोकेट, मुज्जफर जमाल, मनोज कुमार सिंह, रवि रंजन सिंह ,विद्याभूषण पांडे, गोपाल पांडे,सुनील कुमार, राजीव कुमार, सखीचंद प्रसाद, हरेन्द्र यादव, आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये |

See also  नहीं रहे मुलायम सिंह यादव, 82 साल की उम्र में निधन

Leave a Comment