न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

सदर डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर अस्थावां थाना पुलिस ब्लाइंस केस की गुत्थी सुलझा ली। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। 30 साल की विधवा से अवैध संबंध के कारण बुजुर्ग को मौत के घाट उतारा गया था। मृतक के मोबाइल बरामद होने पर पुलिस जांच को गति मिली। जिसके बाद महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले माह अस्थावां थाना क्षेत्र के पॉलटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में बुजुर्ग की लाश मिली थी। मृतक बलवापर निवासी 75 वर्षीय तृपित शर्मा थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सोएब अख्तर, डीआईयू के दारोगा चंदन कुमार समेत अन्य कर्मी शामिल थे।
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के पुत्र मिठठू कुमार ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज करवाया था। मृतक का मोबाइल गायब था। हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस के पास किसी तरह का साक्ष्य नहीं था। ब्लाइंड केस की गुत्थी सुलझाने में तकनीक का सहारा लिया। बदमाशों के पास से मोबाइल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद घटना के रहस्य से पर्दा उठा। मृतक का विधवा महिला से अवैध संबंध था। यही नहीं, अन्य से भी महिला के संबंध थे। महिला बुजुर्ग से पीछा छुड़ाना चाहती थी। इस कारण सहयोगियों के साथ मिलकर बुजुर्ग को पानी की टंकी में फेंक मौत के घाट उतार दिया।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
मानपुर थाना इलाके के ताड़ापर निवासी विधवापीनो देवी, अस्थावां निवासीकृष्णनंदन प्रसाद , सूर्यमणी कुमार, बनारस प्रसाद उर्फ लोहा सिंह, मानपुर थाना क्षेत्र के छबिलापुर निवासी बासुदेव पासवान।

न्यूज नालंदा – ब्लाइंड केस का खुलासा: 30 साल की विधवा के इशारे पर बुजुर्ग की हत्या, जानें कारण…

See also  दिवाळीसाठी रेशन कार्ड धारकांना किराणा सामान मिळणार 100 रुपयांत

Leave a Comment