गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र द्वारा लोहड़ी विधालय में वाटी गई सामग्री।

नालंदा जिले के नूरसराय प्रखंड के लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गूंज के स्कूल टू स्कूल किट कार्यक्रम के अन्तर्गत मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा सैकड़ों छात्र छात्राओं को वांटी गईं सामग्री यह कार्यक्रम आयोजित गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम लोहड़ी प्राथमिक विद्यालय में किया गया।

ईस अवसर पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जरुरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने हेतु ग्रामीणों के इच्छानुसार गूंज संस्था पटना दिल्ली से कई तरह का सहयोगात्मक कार्यक्रम में छोटी छोटी संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महिला पुरुष किशोरी, वृद्ध, छात्र छात्राओं, किसानों के पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने में मदद गूंज संस्था कर रहे हैं

यह संस्था तेईस देशों में हमारे जैसे छोटे संस्था को सहयोग से लोगों को जरूरत पुरा करने का काम कर रही है ईसी क्रम में नूरसराय प्रखंड के कई गांवों में श्रमदान, कर लौगो को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है साथ में आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल वितरण विधालय में किट वितरण किया है। ईस कार्यक्रम में शामिल स्वच्छता कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा ग्रामीणों के सहयोग से ईस कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार रणजीत सिंह मुखिया धनंजय सिंह गौतम कुमार शिक्षिका अंचला कुमारी,जितेश कुमार वार्ड सचिव दिनेश सिंह के अलावा कई शिक्षक मौजूद थे।

See also  शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक सम्मान

Leave a Comment