स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सोमवार को अनुमंडल के विष्णुपुर गाँव में एएस पब्लिक स्कूल के मैदान में मेगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि आज़ादी का जश्न मनाने के साथ साथ इस तरह का आयोजन दूर के ग्रामीण क्षेत्र में होने से न केवल विद्यार्थियों का हौसला बुलंद होता है बल्कि अभिभावको में भी जागृति आती है

आज़ादी की ७५ वीं वर्षगाँठ पर विद्यालय के निदेशक छोटू कुमार द्वारा आयोजित इस प्रेरक कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर बच्चे पढ़ाई पर ज़रूर विशेष ध्यान देंगे और एक दिन देश का नाम भी रौशन कर पाएँगे

स्वतंत्रता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र में हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, मिला पुरस्कार !

युवा छात्र नेता विकाश कुमार, धनंजय कुमार ने कहा कि शहर में तो अक्सर ऐसे कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन गाँव में इस प्रकार का आयोजन होने से छुपी हुई प्रतिभाओं को भी उभरने का मौक़ा मिलता है

उन्होंने सफल आयोजन के लिए निदेशक की खुलकर सराहना की . इस बीच भाषण, गीत- संगीत, प्रहसन आदि का भी प्रदर्शन बच्चों ने बखूबी किया . सभी विजेता प्रतिभागियों को डा. मानव तथा अन्य ने पुरस्कृत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

मौक़े पर निदेशक छोटू कुमार, छात्र नेता धनंजय कुमार, विकाश कुमार समाजसेवी सौरव कुमार, नीरज कुमार, मधुसूदन कुमार,राज किशोर प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद, रूपेश पटेल, कमलेश कुमार, सतीश कुमार, राकेश कुमार के अलावे दर्जनों शिक्षाविद उपस्थित थे.

See also  यहाँ वैदिक एवं तांत्रिक विधि से होती है मैया की पूजा

Leave a Comment