यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में मनाई गई गुरुनानक जयंती

कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में वर्ग नर्सरी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि गुरु नानक जयंती भारत में मनाए जाने वाले सबसे प्रमुख पर्वों में से एक हैं। सिखों के गुरू गुरुनानक देव समाज में क्रांति, प्रेरणा और आध्यात्म की लहर लाने वाले महात्मा थे।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों से गुरु नानक देव के भाईचारा, एकता और जातिवाद को मिटाने के उपदेशों का अनुसरण करने की सीख दी। इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे।

See also  7वें आसमान से धड़ाम हुआ Gold – 6200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हुआ सस्ता..

Leave a Comment