Jio मचाया धमाल – महज 200 के रिचार्ज पर 30 दिनों तक मिलेगा 2.5GB डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग..

डेस्क : Reliance Jio कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश कर रहा है। बार-बार होने वाले रिचार्ज से बचने के लिए आप Jio के वार्षिक रिचार्ज प्लान का विकल्प चुन सकते हैं। Reliance Jio 2999 रुपये, 2879 रुपये और 2545 रुपये के सालाना प्लान पेश करता है। हम आपको 2999 रुपये के एक प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें रोजाना 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है और इसके लिए आपकी मासिक लागत रुपये से कम है। 250.तो आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में-

Reliance Jio के 2999 रुपये के सालाना प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है।इस प्लान में रोजाना 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। कुल मिलाकर जियो के इस प्लान में साल की वैलिडिटी के दौरान 912.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही जियो के इस सालाना प्लान में पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Jio के इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए Disney Plus Hotstar ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके साथ ही Jio TV ऐप्स के सब्सक्रिप्शन और हर दिन 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में 2999 रुपये के प्लान के अलावा दो और सालाना प्लान हैं। यह Jio का 2879 रुपये का प्लान और Jio का 2545 रुपये का प्लान है। आइए जानते हैं बारी-बारी से इन प्लान्स की डिटेल्स-

रिलायंस जियो के 2879 रुपये के प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए हर दिन 2 जीबी डेटा मिलता है। इस हिसाब से कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। Jio के 2545 रुपये के प्लान में कंपनी 336 दिनों के लिए Jio यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा दे रही है। इस तरह यह प्लान कुल 504GB डेटा देता है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है।

See also  Benefits of eating Chyawanprash - Top 10 Benefits of Chyawanprash...

Leave a Comment