Jio Plan : पूरे 84 दिनों तक फ्री कॉलिंग के साथ, हाई स्पीड इंटरनेट दे रहा Jio का ये प्लान, जानें –

डेस्क : Jio के रिचार्ज प्लान्स को ग्राहकों के बीच काफी पसंद भी किया जाता है क्योंकि ये किफायती होते हैं साथ ही साथ इनमें दमदार बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर आप भी धुआंधार बेनिफिट्स ऑफर लेना चाहते हैं और हर महीने रिचार्ज के इस झंझट से छुटकारा चाहते हैं तो हम आपके लिए Jio का एक बेस्ट प्रीपेड प्लान लाए हैं जिसे एक बार रिचार्ज करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीनों तक रिचार्ज नहीं करवाना होगा. तो चलिए जानते हैं कौन सा है यह प्लान और इसमें कितने बेनिफिट्स का लाभ लिया जा सकता है.

कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान

कौन सा है ये जिओ का प्रीपेड प्लान : हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत, 719 रुपये है और इसे एक बार एक्टिवेट करवाने के बाद आपको पूरे 3 महीने यानी कि 84 दिनों तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक बार आपने यह रिचार्ज प्लान को एक्टिवेट करवा लिया उसके बाद अचानक से प्लान खत्म हो जाने वाली टेंशन आपको नहीं होगी और आप आसानी से अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही दमदार स्पीड में इंटरनेट और SMS का मजा ले पाएंगे.

कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित

कौन से बेनिफिट्स है इस प्लान में सम्मिलित : अगर बात करें इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की तो 719 रुपये के इस प्लान में आपको सबसे पहले 84 दिनों तक की दमदार वैलिडिटी ऑफर भीबकी जाती है. दमदार वैलिडिटी के साथ ही आपको कुल 168 GB का डाटा मिलता है जिसकी बदौलत आप बिना रुकावट के इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह इंटरनेट हर रोज के हिसाब से 2GB का होता है.

See also  Does Mamu not trust trolling anymore?

आपको बता दें कि इस प्लान में आपको पूरे 3 महीनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा भी मिलेगा साथ ही साथ आपको हर रोज के हिसाब से 100 SMS दिए जाते हैं. अगर आपको इन बेनिफिट्स से ज्यादा खुशी नहीं हुई है तो आपको बता दें कि आपको कई Jio App का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा जिनमें JioTV, JioCinema के साथ साथ JioSecurity व JioCloud शामिल है.

Leave a Comment