राजगीर में किसान महापंचायत का होगा आयोजन।

राजगीर :-संयुक्त किसान मोर्चा के स्वागत मंडल की बैठक शारदा होटल राजगीर के सभागार में संपन्न हुई जिसमें राजगृह नगरी में किसान महापंचायत जनवरी 2023 में होनी है उस पर चर्चा किया गया।मौके पर स्वागत मंडल के सदस्य मरावबप्रसाद निर्मल ने बताया कि इस महापंचायत में माननीय राकेश सिंह टिकैत, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, चंद्रशेखर प्रसाद एवं राष्ट्रीय किसान नेता महापंचायत में भाग लेंगे एवं देश के किसानों की समस्याओं पर चर्चा होगी और किसान समस्याओं का निदान हेतु संपूर्ण भारत में किसान आंदोलन का प्रारूप तैयार की जाएगी ।

भारत सरकार अपने वादे से मुकर रही है भारत के किसानों को शोषण का मार्ग प्रशस्त की उपाय खोज रही है।
इसके विरोध एवं किसानों की उचित मांग को लागू करने के लिए महापंचायत का कार्यक्रम राजगीर के ऐतिहासिक नगरी में किया जाएगा। महापंचायत की सफलता के लिए 24 एवं 25 सितंबर 2022 को पीटीजेएम महाविद्यालय राजगीर के सभागार में संयुक्त मोर्चा की बिहार इकाई की बैठक होगी जिसमें जिले से 5 -5 प्रतिनिधि सदस्यों की उपस्थिति होगी।

जिसमें 250 से 300 किसान मोर्चा के क्रांतिकारी सदस्य भाग लेंगे।
दिनांक -24 सितंबर 2022 को 11 बजे पूर्वाहन से उद्घाटन सत्र प्रारंभ होंगे। द्वितीय सत्र 2:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक चलेगी।

तृतीय सत्र रात्रि के 7:00 से 9:00 बजे तक चलेगी ।

दिनांक 25 सितंबर 2022 को चौथी सत्र सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक होकर समाप्त होगी ।

इस किसान सभा में बिहार राज्य के किसानों की समस्याओं के निदान हेतु कार्यक्रम तैयार की जाएगी तथा किसानों की ज्वलंत समस्याओं, किसानों के कृषि कार्य एवं सिंचाई हेतु सोन (कोल) नदी से फल्गु, फल्गु से पैमार, पैमार से पंचाने पंचाने नदी से सकरी , सकरी नदी से जमुई तक कोल परियोजना को पुनः प्रारंभ की जाए।

See also  वार्ड सदस्य ने आंगनबाड़ी सेविका के मनमानी के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ को आवेदन देकर किया शिकायत

भारत की सभी नदियों को एक दूसरे से जोड़ना जो अटल बिहारी जी के सपनों को भारत सरकार लागू करें ।
प्रत्येक जिला एवं अनुमंडल में बाजार समिति का स्थापना की जाए।
न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू हो। शीतगृह का निर्माण प्रखंड स्तर हो। कृषि शोध संस्थान का निर्माण पर भी तथा अन्य किसान समस्याओं पर चर्चा होगी ।

24 -25 सितंबर 2022 को बैठक के स्वागत मंडल में चंद्रशेखर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद कैसर आलम, शैलेंद्र प्रसाद, कृष्णा यादव, मनोज कुमार पटेल, विनोद प्रसाद पूर्व मुखिया बरैनी,, लक्ष्मी नारायण सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, अरुण कुमार पैक्स अध्यक्ष मेयर, मंटू चौरसिया, विजय यादव, श्याम किशोर सिंह ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Comment