सौरीया में नल-जल योजना फेल,ग्रामीणों में आक्रोश।

 

IMG 20220801 WA0047  

पूनम कुमारी / डंडखोरा

बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। सौरीया पंचायत के कई ऐसे वार्ड हैं जहां नल तो लगाई गई मगर आज तक उसमें जल नहीं पहुंचा तो वहीं कई ऐसे परिवार है जिनके घर तक आज तक नल ही नहीं पहुंचा है। 

IMG 20220727 WA0041  

वहीं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई ऐसे नल है जहां सैकड़ों लीटर पानी रोजाना यूं ही बर्बाद जाता है। ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता के साथ कार्य करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई ऐसे नल है जो टूट चुके हैं,और आज तक पानी के टंकी के आसपास साफ-सफाई भी नहीं की गई है। 

IMG 20220730 WA0017  

ना ही इसकी देखरेख के लिए किन्ही को जिम्मेदारी दी गई। नतीजा यह है कि सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना पूरी तरह से गांव में फेल है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नल जल योजना को लेकर जांच करने का मांग किया है।

See also  भाजपा ने किया मुख्यमंत्री - उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन

Leave a Comment