अमृत महोत्सव पर नालंदा कॉलेज ने किया तिरंगा साइकिल यात्रा

आज़ादी का अमृत महोत्सव में पिछले एक हफ्ते से विभिन्न कार्यक्रमों को करने के बाद रविवार को नालंदा कॉलेज के द्वारा कॉलेज परिसर से हॉस्पिटल मोड़ होते हुए सुभाष पार्क तक तिरंगा साइकिल यात्रा की। साइकिल यात्रा में शामिल 50 से अधिक शिक्षक एवं छात्र- छ्त्राओं ने अपने साइकिल में तिरंगा लगाकर एवं भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों का उद्घोष करते हुए शहर में इस महोत्सव को पूरे जोश और जुनून के साथ मनाने का संदेश दिया।

यात्रा की शुरुआत करते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने अभी तक के सभी कार्यक्रमों में लोगों की अपार भागीदारी से उत्साहित होते हुए कहा की कॉलेज इस अमृत महोत्सव को परिसर के बाहर शहर के लोगों की अधिकतम भागीदारी के सहयोग से मनाना चाहता था|

जिससे आम जन भी अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रतनेश अमन ने कहा की कॉलेज के सारे कार्यक्रमों में रिकार्ड संख्या में लोगों की भागीदारी रही जो उत्साहजनक है। साइकिल यात्रा में कॉलेज के शिक्षक डॉ प्रभास कुमार, सरवर अली तथा छात्र प्रिंस पटेल, चंदमणि कुमार, रौशन गोपाल, प्रिंस सक्सेना, सौम्या सिन्हा, आदित्य, रोहित, कृजीत, स्वीटी, ऋषिराज, शिशुपाल आदि ने भागीदारी की।

See also  अलग-अलग मामलों में डंडखोरा पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।

Leave a Comment