फायरिंग में नालंदा के कैडेट दिल्ली में फिर लहराएंगे परचम- कर्नल राजीव बंसल

बिहारशरीफ । 38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प-13 के छठे दिन सीनियर डिवीजन के केडेटों को फायरिंग की प्रैक्टिस कराई गई। सभी कैडेट्स को पांच राउंड फायर की प्रैक्टिस कराई जा रही है। आज जिडीएम कॉलेज, किसान कॉलेज, एसपीएम कॉलेज, रास बिहारी इंटर स्कूल , ए एन एस कॉलेज बाढ़ आदि के केडेटों में प्रैक्टिस की। इसके अलावा जूनियर डिवीजन के केडेटों के लिए रस्सी खींच प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें गांधी उच्च विद्यालय नवादा की टीम प्रथम स्थान पर रही जबकि दूसरे स्थान पर उच्च विद्यालय अस्थावां की टीम रही। वही सीनियर डिवीजन कैडेट्स के लिए बॉलीबाल का फाइनल मैच जिडीएम हरणौत व किसान कॉलेज सोहसराय के बीच खेला गया। जिसमें जीडीएम कॉलेज की टीम ने बाजी मार ली।

38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर एवं इस कैंप के कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि पैरेट के साथ-साथ फायरिंग पर भी हमारा फोकस है हम अपने करेटो को फायरिंग के क्षेत्र में काफी अच्छे से प्रशिक्षित कर रहे हैं पिछले वर्ष भी हमारे कैरेट दिल्ली में जाकर बिहार और नालंदा का नाम ऊंचा किए थे दिल्ली में 38 बटालियन का पताका लहरा था आने वाले वर्ष में हम लोग फिर उस इतिहास को दोहरा दोहराएंगे और दिल्ली में फिर पताका लहराएंगे। फायरिंग में अव्वल आने वाले करेटो को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं अच्छे प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को इनाम भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार , हवलदार संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार , नायब सूबेदार करनैल सिंह, अंडर ऑफिसर साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

See also  महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलकर मानव जाति का कल्याण हो सकता है।

Leave a Comment