राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में चुनाव का घोषणा नहीं, फिर भी जनसंपर्क जारी।

राजगीर :- नगर परिषद राजगीर क्षेत्र में चुनाव की तिथि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्धारित नहीं किया है उसके बावजूद भी आम जनों से भावी उम्मीदवारो का मिलने मिलाने का सिलसिला जारी है। बताते चलें कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मना कर जनसंपर्क के लिए निकली सभापति पद के समाजसेवी महिला उम्मीदवार अनिता कुमारी गुप्ता ने बताया कि हम बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलकर समस्त राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के आम जनमानस को संवैधानिक तरीके से उनके अधिकार एवं कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।

मेरे द्वारा चुनावी घोषणा पत्र भी जारी किया गया है जिससे राजगीर नगर परिषद क्षेत्र का चहुमुखी व बहुमुखी विकास हो जाएगा ऐसा मेरा विश्वास है। मैं राजगीर क्षेत्र के मालिक मतदाताओं से अनुरोध करना चाहती हूँ कि आपने सभी को मौका दिया लेकिन एक बार मुझे भी मौका दे, आपके हर छोटी बड़ी समस्या के निदान के लिए दिन रात एक कर दूंगी।
ज्ञात हो कि अनिता कुमारी गुप्ता पूर्व में भी नगर पंचायत राजगीर के वार्ड नंबर 15 से प्रत्याशी रह चुकी हैं।
इस बार राजगीर क्षेत्र में सभापति पद अनुसूचित जाति महिला का आरक्षण होने की प्रबल संभावना को लेकर सभापति पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

See also  आंगनवाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया

Leave a Comment