पप्पू खा बजरंग दल के विरोध में दिए गए बयान बजरंग दल मर्माहत

प्रेस विज्ञप्ति
बिहार शरीफ के पूर्व विधायक नौशादून नबी उर्फ़ पप्पू खा बारा बजरंग दल के विरोध में दिए गए बयान समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया पर जो आया है उससे बजरंग दल मर्माहत एवं आक्रोशित है।
सच्चाई है कि पूर्व विधायक के नेतृत्व में एक भू माफिया का टीम गठित हुआ है जो अभी अभी नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंड में
जालसाजी कर जमीन रजिस्ट्री कराकर कब्जा दिलाने का काम चल रहा है । बहुत सारा जमीन पप्पू खा ने अपने पत्नी आफरीन सुल्ताना के नाम भी रजिस्ट्री कराए हैं।
अभी-अभी नहीं प्रखंड के बेना में पांच व्यक्तियों के एक एकड़ 18 डिसमिल जमीन इन लोगों ने ऐसे लोगों से रजिस्ट्री करा लिए है जिनका जमीन कभी नहीं था जमीन पर जबरन कब्जा कर के दयान जो पप्पू खान का बेटा है इसके नाम होटल बनाने का बोर्ड लगा दिया है।
दुखद बात यह है कि पप्पू खा के व्यक्तित्व में आया है कि जमीन पर मेरा कोई वास्ता नहीं है। एक सजाबार व्यक्ति पप्पू खा से बजरंग दल ऐसे सामाजिक संगठन का शिक्षा लेने की कोई जरूरत नहीं है।
प्रशासनिक पदाधिकारियों से बजरंग दल नालंदा आग्रह करती है कि भू माफिया गिरोह पर अभिलंब कार्रवाई करें एवं गरीब लोगों का जमीन उन्हें वापस दिलाने की कार्रवाई करें। जिला सयोजक कुंदन कुमार ,विश्व हिंदू परिषद सह मंत्री धर्मवीर कुमार,प्रांत सह प्रशासनिक प्रमुख राम बहादुर सिंह नगर के सायोजक त्रिलोकी भारद्वाज जिला के सह सयोजक रोहित कुमार के साथ अन्य करता भी शामिल थे !

 

See also  माधोपारा केंद्र में परीक्षा देने आये छात्र को चाकू मार रुपये और मोबाइल की लूटपाट

Leave a Comment