ब्रिलियंट कान्वेंट के खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण

हारशरीफ (एसएनबी )। मानसिक एव॔ शारीरिक विकास के लिए खेलकुद जरूरी है उक्त बाते स्थानीय सुंदरगढ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट के सभागार में खेलकुद प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं के पुरस्कार वितरण करते हुए विद्यालय के चेयरमैन डा शशिभूषण कुमार ने कहा । उन्होने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से शिक्षा के लिए पढाई जरूरी है उसी तरह स्वस्थ शरीर के लिए खेलकुद एवं व्यायाम जरूरी है। श्री कुमार ने कहा आज खेल एवं अन्य श्रेत्रों मे भी अशिम संभावनाएँ है जिसमे अच्छी आमदनी के साथ मनुष्य की अलग पहचान बनती है ।

बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक डा धनंजय कुमार ने कहा की खेल के साथ पढाई पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि उनका जीबन सफल हो सके तथा अपने परिवार के साथ गांव जिला का नाम उचा कर सके । उन्होने कहा कि जिस तरह से जीने के लिए हवा, पानी व भोजन जरूरी है उसी प्रकार से जीवन को सही तरीके से जीने के लिए पढाई के साथ खेलकुद व व्यायाम जरूरी है । इस मौके पर प्रचार्या डा पुष्पलता विद्यार्थी ने कहा की पिछले दिनो आयोजित कबड्डी, बैडमिंटन, चमच रेश, दौङ, पैर बंधक रेश रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, रैम्प वाक, धीमा गीत, धीमा नृत्य ग्रुप नृत्य समेत अन्य प्रकार के प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला व कौशल दिखाते हुए जीत दर्ज करने में सफलता पाया था उन्होने कहा कि विद्यालय परिवार शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम करते आ रहा है इस मौके पर विभिन्न प्रथियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढकर एक गीत व नृत्य प्रतुत कर मनमोह लिया। इस मौके पर रंजय कुमार सिंह , किशोर कुमार पांडे, विजय कुमार ,आनंद, पवन कुमार, एस के गांगुली सुरज कुमार, वर्मा, राजकिशोर,शशि स्मिता श्रृष्टी, नाजिया, अंकिता मिलन ,सवा खान , रीता, स्नेहा, रिंकू समेत अन्य लोग मौजूद थे।

See also  परवलपुर प्रखण्ड में सभी पँचायत चलन्त लोक अदालत किया जा रहा है

Leave a Comment