RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है

लाइव सिटीज पटना: जेडीयू से निकलने के बाद आरसीपी सिंह की बिहार यात्रा की घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज है. सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अब इस मामले पर सुपौल के ही छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जदयू को खुली चुनौती देते हुए आरसीपी सिंह को सुपौल आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह सुपौल से ही चुनाव लड़ें, हम उनके साथ हैं.

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह कोई बकरी का बच्चा नहीं हैं. वह केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं, IAS अधिकारी रह चुके हैं. बिहार में उन्होंने जदयू के लिए बहुत काम किया है. साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि सुपौल किसी का जागीर नहीं है.जो कोई किसी को जाने से रोक दें. लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है. कोई किसी को कहीं जाने से रोक नहीं सकता. नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह बड़े नेता हैं. जब चाहे तब सुपौल आ सकते हैं और यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. उनको कोई रोकने वाला नहीं है.

बता दें कि सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को सुपौल में न आने की सलाह दी. वहीं दूसरी ओर चेतावनी के लहजे में कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. दरअसल सुपौल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे RCP सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तो पेश हुआ ही, उन्हें जिले में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी गई. जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा. राजेंद्र यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर आरसीपी सुपौल आते हैं तो उनके साथ बहुत बुरा होगा.

See also  Ration Card : 6 महीनों तक मिलेगा फ्री राशन! जानिए – केंद्र सरकार का प्लान…

बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

The post RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है appeared first on Live Cities.

Leave a Comment