बहुजन सेना के प्रतिनिधि मृतक गर्भू पासवान के परिवार से मिले।

बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच एवं बहुजन सेना के प्रतिनिधि मंडल के लोग मृतक गर्भू पासवान के परिजनों से मिले मिलकर सन्त्वना देने के काम किए और भरोसा दिलाए कि इस दुख की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं तथा कदम से कदम मिलाकर चलने के काम करेंगे प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के महासचिव रामदेव चौधरी बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार जिला सचिव महेंद्र प्रसाद अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास शामिल थे

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मृतक गर्भू पासवान की 42 डिसमिल जमीन की लड़ाई उनके ही गांव के निवासी से 3 महीने चल रही थी गांव के अगल बगल एवं उनके पड़ोसी से पूछने पर पता चला कि मृतक की वास्तविक जमीन थी पहले इन लोग गांव में ही आपस में मिलकर इस जमीन का सुलह करने का प्रयास किया गया लेकिन विपक्ष को नहीं मानने पर अंत में यह मामला राहुल अंचल एवं राहुल थाना में चला गया जहां राहुई अंचल के सीओ एवं राहुई थाना के थाना प्रभारी ने मृतक के पक्ष में फैसला सुनाया एवं निर्णय लिया गया

कि यह जमीन गर्भू पासवान की है। मृतक के पुत्र मिथिलेश पासवान ने बताया कि हमारे पक्ष में फैसला हो जाने से हम लोग सपरिवार विवादित भूमि पर अपना कब्जा हेतु गए तभी हमारे ऊपर गांव के ही निवासी जिनसे जमीनी विवाद चल रहा था वह लाठी-डंडे लोहे के रड से आए और हम लोगों पर हमला कर दिए जिससे इसी क्रम में हमारे पिताजी को पकड़कर लाठी डंडे एवं लोहे की रड से पीट-पीटकर घटनास्थल पर ही हत्या कर दिए।इस घटना में 7 लोगों पर एफ आई आर हुए जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 2 लोग फरार चल रहे हैं

See also  प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जोरो पर

इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने एक स्वर से सरकार से मांग कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी एवं मृतक के पत्नी को ₹5000 पर महीना मिले सरकार बदल गई है लेकिन दलित महादलित पर हत्या जुल्म शोषण हो रहा है सरकार एवं जिला प्रशासन हो रहे दलित महादलित पर अत्याचार पर रोक लगाएं अन्यथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष मंच एवं बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संघर्ष एवं आंदोलन करने का आवाहन किए।इस मौके पर मृतक के परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Comment