सत्य कोचिंग सेंटर अपने वार्षिकोत्सव महोत्सव समारोह

पिछले 13 सालों से लगातार सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर हमेशा लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बना है। लोगों के प्यार और विश्वास के कारण ही लगातार 13 सालों से प्रभासत्य कोचिंग सेंटर अपने वार्षिकोत्सव महोत्सव समारोह को भी मनने का काम कर रहा है। शनिवार को रेलवे गुमटी के निकट बिहार रोड एकंगरसराय में सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के वार्षिकोत्सव समारोह के मौके पर इस्लामपुर विधानसभा के पूर्व विधायक चंद्रसेन ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष अनुराधा देवी के अलावे जदयू नेता ई राजन कुमार जिला पार्षद गायत्री देवी एवं उमा देवी की मौजूदगी में इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम के मौके पर सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक चंद्रसेन ने कहा कि सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के संचालक एस के पांडे के नेतृत्व में लगातार 13 सालों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक चंद्रसेन ने अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से अपील की जो शिक्षा के गुणवत्ता में थोड़ा बहुत कमी हुआ है उसको पूरा करने के लिए सत्यप्रभा कोचिंग सेंटर के शिक्षाबिंद एसके पांडे तैयार हैं। वही कोचिंग के संचालक एसके पांडे ने कहा कि हम अपने बच्चों को अच्छी ऊर्जा के साथ उन्हें शिक्षा देकर मंजिल तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। एसके पांडे ने कहा कि हमने लगातार एकंगरसराय प्रखंड में बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है क्योंकि नालंदा जिला ज्ञान की धरती रही है।

See also  इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी का मामला; करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद

Leave a Comment