एसडीपीओ ने मुफस्सिल थाना पहुँचकर किया वार्षिक निरीक्षण,दिए निर्देश

IMG 20220730 WA0136 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने मुफस्सिल थाना पहुँचकर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान कई दिशा निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिए। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी एक्शन मोड में दिखे। निरीक्षण के दौरान थाना में पूर्व लंबित सभी मामलों का समीक्षा किये।इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर लम्बित कांडों का समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए।एसडीपीओ सुरेंद्र सरोज ने बताया कि मुफस्सिल थाने का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारियों को थाना क्षेत्र के लंबित कांडों की समीक्षा कर उसके त्वरित निष्पादन का निदेश दिया गया है

IMG 20220414 WA0064 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

थाना स्तर पर लंबित विभिन्न कांडों के वारंटी व फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया।डीएसपी ने थानाध्यक्ष को बधाई दिया और कहा कि थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा पदभार ग्रहण करते ही इस थाना से लगातार लंबित मामलों के अभियुक्त और वारंटी को न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया है।उन्होंने सार्वजनिक स्थलों व बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।एसडीपीओ ने थाना क्षेत्रों में दिवा व रात्रि गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर रोज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन जांच के लिए निर्देशित किए ग्रामीण क्षेत्रों में भी गस्ती बढ़ाने का निर्देशित किए

FB IMG 1640250351290 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

उन्होंने थानाध्यक्ष को कांडों का प्रस्ताव भेजने का निर्देशित किया और चार सीट दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी कर जेल भेजने का निर्देशित किए।वहीं शराब निर्माण व बिक्री एवं शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की दिशा में विशेष रूप से छापेमारी करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा,एएसआई संजय सिंह,प्रशिक्षु एसआई ए पी नायडू, प्रशिक्षु एसआई स्नेहिल कुमारी, मुंशी सुनील कुमार,व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

See also  बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

Leave a Comment