यमलोक में वेटिंग नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरूक।

नगर परिषद राजगीर के द्वारा राजगीर के विभिन्न वार्डो में डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान को काफी सराहा जा रहा ।बताते चले कि सृजन के कलाकारों के द्वारा नगर परिषद राजगीर के विभिन्न वार्ड के वार्ड नं 3, 4, 5, 6, 10, 26, 28 ,15, 16, 17 के बेलौआ,हसनपुर,चकपर,नोनही , लहुआर,रामहारिपिण्ड,गुलजारबाग,आजादशत्रु नगर के राजवंशी टोला, नेकपुर,कुबड़ी, कार्यनन्द नगर आदि स्थानों में पहले घूम घूम कर लोगो को भीड़ जुटाकर फिर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय,सावधानी एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सुन सुन भैया मोर ,सुन बहिनीया बतिया तोहरे बाटे ,
मानल रजिया हमार,बतिया तोहरे बाटे
रखीह साफ सफाई पर ध्यान ..…गीत ने लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वही ” यमलोक में वेटिंग ” नाटक लोगो खूब भा रहा है नाटक के जरिए मनोरंजन पूर्वक डेंगू से रोक थाम के लिए डेंगू से सम्बंधित जानकारियां दी जा रही।

मौके पर उपस्थित सृजन के महासचिव पृथिवीराज ने कहा की सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि लक्षण है दिखे व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये नजदीकी अस्पताल या अनुमंडल अस्पताल राजगीर में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की व्यवस्था हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर परिषद राजगीर को धन्यवाद देते हुए पृथिवीराज ने बुद्धिजीवी , समाजसेवी, जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया। इस नाटक में अरविन्द कुमार, दिनेश कुमार, कुमार,कृपा कुमारी राधा कुमारी,ज्योति कुमारी,संटू कुमार सुनील कुमार, अंजलि कुमारी आदि मुख्य भूमिका निभाई।

See also  स्वाभिमानी आक्रमक; सांगली जिल्ह्यातल्या कारखान्यांवर काढली मोटसायकल रॅली

Leave a Comment