जदयू के तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर सियाशरण का किया सम्मानित

बिहारशरीफ 24 नवम्बर 2022 : जनता दल यू के फिर से नालंदा जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर बने। लगातार तीसरी बार श्रीठाकुर का जिलाध्यक्ष बनने पर जिला जदयू प्रवक्ता धनंजय कुमार, जदयू हरनौत प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार, अखिल भारतीय नाई संघ ट्रेड यूनियन नालंदा के संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, चिंटू कुमार, नीतीश कुमार, विकास कुमार शर्मा अशोक शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला सलाहकार अशोक कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा राकेश कुमार, बिहारशरीफ प्रखंड सूचना मंत्री, जिला महासचिव परविंदर शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार सहित उनके सभी शुभचिंतकों में जबरदस्त जोश व खरोश था तथा सभी जदयू के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने अपने नेता को फूल-माला व बुके से सियाशरण ठाकुर को सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी।

मौके पर जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा जिस तरह मुझे विश्वास करते हुए जिला की जिम्मेदारी दी है उसे देखते हुए मेरा यह कर्तव्य बनता है कि मैं लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री श्रीनीतीशजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार साथ ही साथ पार्टी हाईकमान की कसौटी पर खरा उतरते हुए यहां के सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते हुए आने वाले समय में पार्टी का जनाधार बढ़ाकर जदयू का परचम लहराने का काम करूं, तथा पार्टी द्वारा मजदूरों, किसानों और बेरोजगार युवाओं और सभी शोषित समाज की आवाज़ बनने का काम किया है वैसे ही आगे भी निरंतर सभी की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।

See also  टाईगर शूटआउट पर हमला मामलें में केस दर्ज

जदयू के जिला प्रवक्ता धनंजय कुमार एवं हरनौत जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हरनौत प्रखंड सहित जिले में पार्टी के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी की विचारधारा का प्रसार करते हुए जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने पर जोर देंगे जिससे आने वाले समय में पार्टी अपने पुराने कलेवर में आएगी। सम्मानित करनेवालों में मुख्य रूप से जदयू नालंदा के कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, नगर अध्यक्ष नदीम जाफर, श्रीनिवास शर्मा आदि ने खुशी जताई।

Leave a Comment