डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सफाई का समुचित जागरूकता लाने के लिए सृजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राजगीर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर पंचायत सिलाव ने साफ सफाई का समुचित ब्यबस्था को दुरुस्त करते हुए अब लोगो को गीत संगीत एवम नाट्य के माध्यम से जागरूकता लाने के लिए सृजन द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन नगर पंचायत सिलाव के सभी वार्डो में कराने का निर्देष दिया है

जिसमे सृजन के कलाकारों ने अपनी कला एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वार्ड नंबर 1, 2, 3 नेपुरा के बीच चौराहा एवं मांझी टोला तथा रामनगर एवं देबस्थान में डेंगू से बचाब एवं लक्षण उपाय तथा घरेलू उपचार को अपने नाटय के माध्यम से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वंही मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि हमे अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखनी चाहिये।

तथा डेंगू से बचने के लिए सबसे सरल उपाय सभी लोग मच्छरदानी का प्रयोग करें सृजन कलाकार बबलू कुमार,सतीश कुमार,रामरतन पासवान,सुरेंद्र चौधरी, श्रीकांत साव, शरद यादव,कुमुद कुमार, उदितनारायण, अंजली कुमारी,संगीता यादव,साइमा रहमत,रामदेही कुमारीने भाग लिया।

See also  LIC Scheme : बेटी के शादी की उम्र पर मिलेगी 26 लाख रूपये – बस करना होगा इतना निवेश..

Leave a Comment