कैम्प में परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप हो रही सिखलाई : कर्नल बंसल

बिहारशरीफ । 38 बिहार बटालियन एनसीसी की ओर से संयुक्त वार्षिक कैम्प- 13 का शुभारंभ हो गया। यह कैम्प सरदार पटेल कॉलेज , उदंतपुरी, बिहारशरीफ में लगाया गया है। जिसमें विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के लगभग 508 कैडेट भाग ले रहे हैं। कैम्प के दौरान एनसीसी सर्टिफिकेट एग्जाम के सिलेबस के अनुसार तैयारी कराई जा रही है। इस कड़ी में फायरिंग,ड्रिल परेड, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट , बैटल क्राफ्ट , कम्पास रीडिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। कैम्प के दूसरे दिन ओपेनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसे सम्बोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट कर्नल राजीब बंसल ने कहा कि इस कैंप के दौरान 75वें एनसीसी डे के अवसर पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, फिट इंडिया फ्रीडम रन, गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर का कैंप विजिट, प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा मोटिवेशन कैंप, कैंप के दौरान वॉलीबॉल, पेंटिंग , रस्सी खींच, फायरिंग, परेड, क्विज प्रतियोगिता कराई जाएगी साथ ही आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के अधिकारी को बुलाकर रिक्रूटमेंट के गुर, दक्षता और जानकारी दी जाएगी।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ.महेश प्रसाद सिंह उपस्थित हुए। उन्हें कैम्प कमांडेंट ने शॉल,फूल एवं हरियाली का प्रतीक पेड़ देकर सम्मानित किया।केडेटों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर अवस्थित सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ नालंदा की पावन धरती पर सभी एनसीसी कैडेटों, एनसीसी ऑफिसर,फौजी अफसर, फौजी स्टाफ का स्वागत करते है। 7 दिन के इस कैंप में आप इतना प्रशिक्षण लेकर जाएं ताकि आपके जीवन में सफलता के लिए लाभकारी होगा । अपने समाज अपने देश के लिए आप कुछ कर सके। प्राचार्य डॉक्टर सिन्हा ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत से चर्चा की।

See also  संत बाबा में अलौकिक दैविक शक्ति, वो अपने समय के महान संत थे

इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन (डॉ) अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडेय,ले. (डॉ) शशिकांत कुमार टोनी,थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार, मधुकांत के अलावा सूबेदार मेजर सुकुर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग, शंकर जाधव, सत्येंद्र कुमार ,संजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, राजकुमार ,करनैल सिंह, साहिल भारती बलवीर कुमार गोपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment