देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक पर चक्का जाम किया गया जिसका नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद ने की। चक्का जाम के माध्यम से मांग की गई है कि केंद्र सरकार किसान संगठनों को लेकर एक समिति बनाकर पूरे देश में एमएसपी पर कानून बनाए आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं किसानों के सारे कर्ज माफ हो बिजली विधायक वापस लिए जाएं नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने।केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के लेकर आज देशव्यापी चक्का जाम किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार बंद मंडी को पुनः चालू करने का काम करें। ताकि बिहार के किसान एमएसपी पर अपने उपजाए हुए फसल को बेच सकें एवं बिचौलिए से बच सके।

देशव्यापी चक्का जाम के अंतर्गत बिहारशरीफ में भी चक्का जाम किया गया।

आज तक किसानों को अपने उपजाए हुए फसल को दाम लगाने का अधिकार नहीं मिला है पूरे देश में किसानों को फसल बीमा सही समय पर नहीं होने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं आगे वक्ताओं ने कहा कि किसानों के उपजाए हुए फसल का डेढ़ गुना दाम मिले और फसल बीमा पूरे देश में लागू हो तभी देश के किसान खुशहाल होंगे। इस मौके पर नगर संयोजक शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी किसान नेता राम अवतार सिंह राजेंद्र प्रसाद महेंद्र प्रसाद दिलीप मंडल आमोद पाठक मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद चांद आदि लोग उपस्थित थे। सरमेरा प्रखंड के सरमेरा मोकामा रोड में मिसियां गांव के निकट किसानों ने चक्का जाम किया जाम का नेतृत्व रामबाबू धारो महतो संजय महतो उर्फ साधु जल्लू जी राजेश कुमार बालक पहलवान समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

See also  संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक बिहारशरीफ के रॉयल पैलेस वादरी में होगी।

Leave a Comment