Table of Contents

अधिक बच्चे और कम शिक्षक वाले स्कुलों में अधिक शिक्षको के प्रतिनियोजन करने का आदेश जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को दिया 

बिहार  :–प्रभारी डीएम सह एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने वैसे स्कूल जहां बच्चे अधिक है और शिक्षक कम है वहां अतिरिक्त शिक्षक वाले विद्यालय के शिक्षक का प्रतिनियोजन करने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया है।

समाहरणालय के संवाद कक्ष में शनिवार को आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में प्रभारी डीएम ने यह निर्देश दिया। बैठक के दौरान प्रभारी डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि, कुल 171 नवनियोजित शिक्षकों में से 141 शिक्षकों का यूएएन नंबर जारी किया जा चुका है।

प्रभारी डीएम ने शेष 30 शिक्षकों का यूएएन नंबर एक सप्ताह के भीतर जारी करने का निर्देश दिया। प्रभारी डीएम ने 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के सभी कागजात सोमवार तक जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीईओ को दिया गया। वहीं सभी बीईओ को 27 जुलाई तक सभी विद्यालयों में पुस्तकालय क्रियाशील कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी लाभुकों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृतित् का लाभ दिलाने के लिए जिला छात्रवृत्ति समिति की बैठक कराने का निर्देश डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान को दिया गया।

सभी बीईओ और प्रखंड साधन सेवी को साप्ताहिक निरीक्षण प्रतिवेदन शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही डेस्क-बेंच के लिए शीघ्र अधियाचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान सह मध्याह्न भोजन योजना मो. नासिर हुसैन के अलावा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,सभी संभाग प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान, सभी प्रखंड साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना, सभी प्रखंड साधन सेवी बिहार शिक्षा परियोजना एवं सभी लेखा सहायक प्रखंड संसाधन केंद्र मौजूद रहे।

Previous articleहेडमास्टर बनाने के लिए 50 हजार घुस लेते निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ( BEO )
Next articleबड़ी खबर , बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अभी अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए , बिहार में कोरोना की स्थिति भयावह