जब समूचा राष्ट्र आज़ादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है

जब समूचा राष्ट्र आज़ादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव मना रहा है,इस अवसर पर रोटरी क्लब तथागत,बिहारशरीफ के सहयोग इस जश्न को मनाने के लिए रोटरी तथागत क्लब भी जोश खारोश से इसे मनाने की ठानी हैं । इसके लिए आज क्लब के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार सचिब रो0 परमेश्वर महतो परियोजना निर्देशक रो0 डॉ0 नीरज कुमार के साथ क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर बताया कि

दिनांक 12 अगस्त की संध्या 5 बजे स्थानीय हॉस्पिटल मोड़, श्रम कल्याण के मैदान में एक सामूहिक सभा का वृहत आयोजन करने जा रही हैं । राष्ट्र को समर्पित इस सभा मे नालंदा वासियो के साथ रोटरी तथागत के सभी सदस्य और विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग सेन्टर के
छात्र उनके अभिभावक, महिलाएं युवा, गणमान्य लोग सहित शहर के अनेक बुद्दिजीवी, भारी संख्या में शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में आज़ादी के लिए वीरगति को प्राप्त हुए उन सभी लोगों के सम्मान में मोमबत्ती जलाकर अपनी कृतज्ञता प्रकट करेंगे और उन्हें याद करेंगे तथा साथ में अपने देश की अखंडता,एकता और संप्रभुता बनाये रखने के लिए शपथ लेंगें।

दिनांक 14 अगस्त की सुबह 7 बजे श्रम कल्याण के मैदान से ही एक प्रभात फेरी का भी आयोजन होगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए श्रम कल्याण केंद्र में ही समाप्त होगी । गाजे बाजे से सजे इस पदयात्रा में रोटरी तथागत के सदस्यों के अलावा प्रजापति ब्रहम कुमारी ,मार्निंग वॉक ,रोटरी सहेली सेन्टर,इंटरैक्ट क्लब संत जोसफ अकादमी,रोट्रेक्ट क्लब बिहार शरीफ के भी सदस्य शामिल होंगे ।
अपने इस दोनों कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सभी सदस्य प्रेस के माध्यम से सभी जिले वासियो को इसमें शामिल होने के लिए अनुरोध करती हैं ।

See also  The Easy Way to Get Addresses for Your Wedding

Leave a Comment