वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

युवाओं को अब वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चार अर्हता तिथियाँ निर्धारित की गई हैं . उन्हें मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए नए नियम के अनुसार अब चार बार अवसर मिलने जा रहा है . उक्त बातों की जानकारी बुधवार को शहर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में जाकर भावी मतदाताओं को जागरुक करते हुए डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने दी. स्थानीय रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय में उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी की अर्हता तिथि के आधार पर ही मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम का पंजीकरण होता था . अब नए नियम के अनुसार 01 जनवरी के अलावे 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूवर भी भी अर्हता तिथि के रूप में निर्धारित की गई है .

वोटर लिस्ट में पंजीकरण के लिए युवाओं को मिलेगा अब चार मौक़ा

डा. मानव ने कहा कि इन चार अर्हता तिथियों के अनुसार आवेदन वोटर लिस्ट में प्रारूप प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2022 के बाद से किए जा सकेंगे . जो आवेदक वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण अवधि के दौरान पंजीकरण के लिए अपना अग्रिम दावा दाखिल नहीं कर सके हैं उन्हें बाद की हर तिमाही में निर्धारित अर्हता तिथि के संदर्भ में दावे दाखिल करने से मना नहीं किया जाएगा . उन्होंने भावी वोटरों से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए नाम शामिल करने, संशोधन करने, नाम स्थानांतरित किए जाने इत्यादि के लिए अलग – अलग नए फ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं . 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा . उन्होंने ख़ासकर युवा वर्ग से आह्वान किया कि समय से अपने नाम का पंजीकरण मतदाता सूची में करवाएँ और देश के लोकतंत्र को मज़बूत बनाएँ .

See also  मार्केट में बवाल मचाने आ गई New Kawasaki W175 बाइक, कीमत जान दौड़कर खरीद लेंगे आप..

Leave a Comment