अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू की. विधानसभा के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के रूप में मान्यता दी गई. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता दी गई. कार्रवाई शुरू होते ही BJP नेता जोरदार हंगामा करने लगे. BJP के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद BJP के नेता वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

इधर, अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन पर बैठाया. इसके बाद नीतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपका स्वागत है. आपका अनुभव बहुत पुराना है.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने हमलोग आपको हार्दिक बधाई देते हैं. हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके. इसका पूरा सहयोग रहेगा. हम चाहेंगे कि विपक्ष के लोगों से भी यही उम्मीद है, आपको पुरजोर तरीके से सदन चलाने में सहयोग करेंगे. आपका लंबा अनुभव रहा है. आप विधायक रहे, मंत्री रहे, आपने कई विभागों की जिम्मेदारी संभालने का काम किया है.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद जी और आप मित्र रहे हैं तो उनकी तरफ से भी आपको बधाई. विजय सिन्हा जी को भी बधाई, कि वे नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. विजय सिन्हा जी आप अध्यक्ष थे और आसन पर बैठकर हमलोगों को ज्ञान दिया करते थे. अब आप विपक्ष के नेता हैं तो पूरी उम्मीद करते हैं कि आप उस ज्ञान का अपने ऊपर भी अमल करेंगे. हम लोग ए टू जेड की बात करते हैं. हमलोग ऊपर से नीचे तक सबकी समस्याओं का निदान हमलोग मिलजुल कर काम करेंग.

See also  5 सीआरसी मे शिक्षकों का चहक कार्यक्रम का प्रशिक्षण हुआ शुरू

The post अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें appeared first on Live Cities.

Leave a Comment