जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को राज्य सरकार ने रिश्वतखोरी के आरोप में हटाया

IMG 20221022 WA0152 किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज की जिला खनन पदाधिकारी पर गिरी गाज ।भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटा कर मुख्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया है। दरअसल गलगलिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 20/5/2022 को चेक पोस्ट पर गिट्टी लदा  ट्रक संख्या rj 14gf/7730 को जब्त किया था ।लेकिन उक्त ट्रक को 1 लाख 38 हजार रुपए लेकर उनके द्वारा छोड़ दिया गया था और सरकारी खजाने को चुना लगाते  हुए जिला खनन पदाधिकारी ने गलगलिया थाना पुलिस को ट्रक छोड़ने का आदेश दिया था

IMG 20220927 WA0128 किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

जिसकी शिकायत स्थानीय ठाकुरगंज निवासी अभय कुमार द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री से की गई थी और कारवाई की मांग की गई थी ।जिसके बाद आरोपों की जब जांच करवाई गई तो मामला सही पाया गया और डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा खनन एवम भूतत्व विभाग से कारवाई की अनुसंशा की गई थी

IMG 20221019 WA0141 किशनगंज /सिटिहलचल न्यूज़

गौरतलब हो की जिला खनन पदाधिकारी अपने पदस्थापना के बाद से ही चर्चाओं में थी और लगातार उनकी शिकायत अधिकारियो को मिल रहीं थी ।सूत्रों की माने तो इंट्री माफिया से साठगांठ करके उन्होंने सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा चुकी है। वही गुरुवार को बिहार खनन एवम भूतत्व विभाग के द्वारा डीएम श्रीकांत शास्त्री की अनुसंशा पर कारवाई करते हुए जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी को उनके पद से हटाते हुए मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है।

See also  बेगूसराय में गंडक नदी में डूब कर एक महिला एवं दो बच्चे की मौत, स्नान के दौरान हुआ हादसा

Leave a Comment