नवरात्रि में अचानक सस्ता हुआ Gold – अब 28960 रुपये में खरीदें 10 ग्राम सोना…

न्यूज डेस्क : इस त्यौहार के अवसर पर सोना- चांदी खरीदना आसान होता नजर आ रहा है। दरअसल सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन भी सोने चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। ऐसे में सोना 49505 रूपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 54524 रूपये प्रति किलो है। बतादें कि सोना और चांदी अपने ऑलटाइम हाई से क्रमशः 6600 और 25400 रूपये सस्ता है।

बता दें कि बुधवार को सोना 24 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता होकर 49505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ और 49529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके अलावा चांदी 867 रुपये सस्ता होकर 54524 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि मंगलवार को आखिरी कारोबारी दिन चांदी 17 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 55391 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

जानिए क्या है ताजा भाव :

जानिए क्या है ताजा भाव : गोल्ड के सभी कैरेट के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोना 49505 रुपये सस्ता, 23 कैरेट सोना 24 रुपये सस्ता 49307 रुपये, 22 कैरेट सोना 22 रुपये 45347 रुपये सस्ता, 18 कैरेट सोना 18 रुपये सस्ता हुआ। 37129 रुपये और 14 कैरेट का सोना 15 रुपये सस्ता हुआ और 28960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

See also  न जिला अस्पतालों की दशा सुधरी, न 705 डाक्टरों पर कार्रवाई हुई : सुशील कुमार मोदी

Leave a Comment