गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया

गूंज के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू के तहत श्रमिकों को किया गया सम्मानित।। गूंज एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से डी एफ डब्ल्यू किट वितरण किया गया।। बिहारशरीफ नालन्दा जिला अंतर्गत नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के लोहड़ी सामूदायिक भवन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के डिग्निटी फोर वर्क डीएसडब्ल्यू किट वितरण मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार वार्ड सदस्य महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सचिव दिनेश सिंह राजू कुमार के माधव मोहन गौतम कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण असंगठित कामगारो के बीच डीएफडब्ल्यू किट का वितरण किया गया जो श्रमिक को जरूरत पुरा करने में मदद के रूप में मलेरिया से बचाव के लिए मछरदानी के साथ आसान, तोषक ,टगना के लिए रस्सी कपड़े का किट वितरण किया गया।

ज्ञात हो कि श्रमदान के बढ़ावा देने हेतु श्रमदान कार्य कई जगहों पर किया गया पगडंडी मरम्मत व साफ़ सफाई नाली गली साफ़ सफाई स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया था यह अनोखा कार्यक्रम आपसी प्रेम भाईचारा कायम करने के उद्देश्य से गांव में एकता पुराने परम्परा को पुनर्जीवित स्थापित करने के लिए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के नेतृत्व में निरन्तर किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आज एकता भाईचारा का प्रतीक माना जा रहा है। सुधीर सिंह, एवं रणजीत सिंह मुखिया जी ने बताया कि पहले हमारे पुर्वजों के द्वारा सभी जाति धर्म के लोग मिलकर गांव में ग्रामीण समस्या श्रमदान कर किया करते थे तीन दशक पूर्व तक किया गया था और आज आमजनों को एक दूसरे को साथ लेकर चलने के लिए गूंज संस्था पटना के पदाधिकारी और समाज हित में कार्य करने वाले मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार एवं संस्था के सहयोगियों ने जो काम किया है

See also  मुम्बई से 80 लाख का जेवरात चोरी कर फारबिसगंज भागा आरोपी, मुम्बई पुलिस ने दबोचा

वो आम लोगों को जरूरत है काविलेतारिफ है अस्त व्यस्त जीवन में लगे हुए हैं लेकिन आज हम सब मिलकर समाजिक सरोकार के साथ समाज हित देश हित में स्वच्छता अभियान चलाया है मैं सभी साथियों ग्राम वासियों से निवेदन करता हूं कि आप सभी नेक काम कर पुन्य का भागी बनें। ईस कार्यक्रम में पांच दर्जन से अधिक लोगों को किट वितरण करते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु उचित प्रयास किया गया है यह कार्यक्रम में सहयोगी संस्था गूंज सदैव सहयोग करने बात कही हैं। संचालित कार्यक्रम में सहयोगी विक्की कुमार गौतम कुमार संतोष कुमार नितीश कुमार राजू सिंह दिवेश कुमार के साथ कई लोग शामिल थे।।

Leave a Comment