नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की चर्चा जोरों पर है. जदयू और आरजेडी के नेता लगातार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रहे हैं. वहीं यहां तक कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराए. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने फिर दुहराया है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. सबको पता है वह बेदाग छवि के हैं. वहीं लेसी सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ वर्षों में जनता ऊब चुकी है. अब देश में सत्ता परिवर्तन होगा.

नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे क्या?, इस सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. हमारे नेता बेदाग छवि के हैं और बिहार में उन्होंने विकास का जो नजीर पेश किया है वह देश के लिए एक नजीर है. लेसी सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है. नीतीश कुमार ने बिहार को शून्य से शिखर पर पहुंचाने का काम किया है. जब केंद्र में मंत्री थे तब पूरे देश में विकास करने का काम किया. लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष की सारी पार्टियों को गोलबंद किया जा रहा है. बीते दिनों इसी सिलसिले में तेलंगाना सीएम केसीआर पटना आए थे.

वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अब केंद्र में तानाशाह सरकार है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी है भूखमरी है. सिर्फ सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर वोट लेना चाहते हैं, ये अब चलने वाला नहीं है. आठ वर्षों में जनता बीजेपी से ऊब चुकी है. बीजेपी द्वारा आरजेडी के साथ जदयू के जाने पर जंगल राज की बात कही जा रही है. इस सवाल पर लेसी सिंह ने कहा कि उनके साथ थे तो मंगल राज था, उनसे हटे तो जंगल राज हो गया. ये मुहावरा अपने मन से वो लोग फिट करते हैं इसलिए जनता सब देख रही है.

See also  मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुत कुछ बोल दिया, जानिए

बता दें कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लगभग हर पार्टी कमोबेश नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए बेहतर मान रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कई बार नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल कह चुके हैं. वहीं बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी पटना में दिए बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए सर्वोत्तम कहा था. दूसरी ओर बयानों से अलग देखें तो जदयू कार्यालय में लगाए गए पांच नए पोस्टर्स से यह दिख रहा है कि नीतीश कुमार को अगला पीएम उम्मीदवार बनाने की तैयारी जदयू जोर-शोर से कर रही है. एक पोस्टर पर मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ लिखा है कि प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा.

The post नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया appeared first on Live Cities.

Leave a Comment