बार बार गलती कर रही है घोटाले बाज प्रधानाध्यापिका, विभाग बचाने में जुटा

 

IMG 20220902 192314  

पूर्णिया विकास कुमार झा

रुपौली प्रखंड क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय हरिजन गिद्धा में एमडीएम चावल कालाबाजारी करने के मामले में फंस रही प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी अब कुछ ग्रामीणों से अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए अब उसी समाज के लोगों पर परेशान करने का लिखित आरोप लगाई है। जबकि एमडीएम का चावल एक ग्रामीण के रखने की बात खुद कैमरे में कबूल चुकी है। वहीं प्रखंड साधनसेवी सुबोध ठाकुर के जाँच में निजी घर से स्कूल लाकर रखने पर दिये आवंटन से ज्यादा चावल निकल गया। जिससे और मामला पेचीदा हो गया। 

IMG 20220730 WA0017  

वहीं अब बचने के लिए कुछ ग्रामीणों से रुपौली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी के कार्यालय में आवेदन दिलवा कर अपने आपको पाक साफ साबित करने की फिराक में जुटी हैं।ही आपको बता दे कि आवेदन में एक गोविंद कुमार नाम के लड़के का भी नाम हसि, जिसपर विद्यालय प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी आरोप लगा रही थी कि गोविंद कुमार सहित अन्य लोगों द्वारा परेशान किया जाता है। उसी गोविंद कुमार का हस्ताक्षर भी आवेदन में है। वही गोविंद कुमार नाम का लड़का सिटी हलचल न्यूज़ कैमरे के सामने प्रधानाध्यापिका डोली कुमारी पर चावल कालाबाजारी करने का आरोप लगा रहा था। वही मामले की जांच करने आएं एमडीएम साधन सेवी सुबोध ठाकुर के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया है।

IMG 20220803 WA0018  

 मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया मामले की जांच कर रिपोर्ट हमें दे दिया गया है, अभी हम मीटिंग में है ,कार्यालय पहुंच जांच रिपोर्ट देख कार्रवाई की जाएगी।वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सहनी से जब फ़ोन पर बात की गई तो पहले मामले को रफा दफा करने के प्रयास में दिखे। लेकिन बाद में  प्राईवेट घरों में मिड-डे-मील की चावल रखना गंभीर मामला बताया। संबंधित पदाधिकारी के द्वारा जांच कर रिपोर्ट जिला को सौंप गया है। कारवाई के सवाल पर बोले बीईओ राजकुमार सहनी कार्रवाई करना जिला का काम है, लेकिन चावल प्राइवेट घरों में रखना ग़लत है।

See also  न्यूज नालंदा – शहरी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बदमाश कट्‌टा-कारतूस संग धराया….

Leave a Comment