प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

See also  देश में सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन के जनक जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती

Leave a Comment