प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: एक दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है.जिसके बाद प्रशांत किशोर सुबह से ही सीएम नीतीश पर तंज कस रहे हैं. भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 10 लाख नौकरी दे दिए तो उनकी पार्टी का झंडा लेकर  घूमूंगा. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी वार किया.

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम है वो केवल राज्य विशिष्ट मुद्दा है. मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा. कथित तौर पर जो आदमी अभी विपक्ष में है, वो दिल्ली जाकर दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करता है. केवल मुलाकात करने से विपक्ष नए तरीके और रणनीति के साथ खड़ा हो रहा है, ऐसा मुझे नहीं लगता है. मैंने तो कहीं ऐसी घोषणा नहीं देखी जिसमें सारे विपक्ष के नेता एक साथ बैठकर किसी चेहरे आदि की घोषणा की हो. अभी मुझे इस प्रयास में कुछ नई बात नहीं दिखती है.

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है, पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं, उनको A से Z तक पता है. दूसरे को ABC नहीं आता है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी देंगे, अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है.

See also  मुफस्सिल थाना में दिपावली, काली पूजा,छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर जैसे 2015 में उनका काम कर रहे थे, फिर से उनका काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. 10 लाख लोगों को नौकरी दे कर दिखाइए साल भर में. 12 महीना में 1 महीना हो गया है. 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं.

दरअसल, प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उसको बिहार का कुछ भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है.

The post प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा appeared first on Live Cities.

Leave a Comment