बीपीएस स्कूल में कराटा प्रतियोगिता का आयोजन , केशव कुमार आए प्रथम

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण उपरान्त पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन आयोजित की गयी।बिहार आईजीका एडभान्स कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंटरनेशनल गो – सोकू -रू कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया गया।

इस कराटे प्रतियोगिता का उद्धाटन बीपीएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार,ग्राम प्रधान राष्ट्रपति कुमार बिड्डू और प्रशिक्षक शिहन सुप्रियो विश्वास ने संयुक्त रूप से की।वहीं मंच संचालन तृप्ति कुमारी ने की।प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित की गयी थी।

प्रथम पाली 10:30 से 12:30 और द्वितीय पाली 1:30 से 3 बजे तक उसके बाद बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट 3 से 5 बजे तक किया गया।कार्यक्रम समाप्ति उपरांत प्रथम पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के केशव कुमार,तमन्ना कुमारी इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय,द्वितीय पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के रघुपति वत्स और सनशाइन पब्लिक स्कूल खगड़िया से कवि कुमार को,तृतीय पुरस्कार बीपीएस नावकोठी के देव कुमार, इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय के आरुषि कुमारी को बीपीएस के प्राचार्य,प्रशिक्षक और शिक्षिका खुशबू कुमारी के द्वारा दिया गया।

इसमें बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी,इंडियन पब्लिक स्कूल बेगूसराय, सनशाइन पब्लिक स्कूल खगड़िया,सावित्री पब्लिक स्कूल सहरसा और रेसिडेंट पब्लिक स्कूल सारण के बच्चों ने भाग लिया।बीपीएस पब्लिक स्कूल के कराटे ट्रेनर बिहार प्रेसिडेंट विकास कुमार के द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के उप प्राचार्य सुशील कुमार,एसएन ठाकुर,संजय कुमार, अमरेश कुमार, रूपम कुमारी एवं सभी शिक्षक और कराटे प्रशिक्षण में भाग ले रहे बच्चे मौजूद थे।

See also  Onion Market Price: कांद्याच्या दरात वाढ ! पहा आज किती मिळाला कमाल भाव ?

Leave a Comment