भवानीपुर थाना परिसर में आगामी दीपावली व छठ पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक समापन हुआ

IMG 20221021 WA0127 भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर:-बमबम यादव

भवानीपुर थाना परिसर में आगामी दीपावली एवं काली पूजा व लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक समापन हुआ।प्रखंड के शहरी व ग्रामीणों क्षेत्रों में दीपावली और छठ पूजा को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से समापन कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को भवानीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की। बैठक में बीडीओ आलोक कुमार शर्मा व एएसआई प्रकाश तांती मौजूद थे। बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए

IMG 20221006 WA0145 भवानीपुर:-बमबम यादव

कहा कि लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा एवं दीपावली व काली पूजा त्यौहार को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं । वही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि त्यौहार के दरम्यान कोई प्रकार की अप्रिय घटना न घटे इसके लिए भवानीपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में गश्ती दल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पूजा में अशांति फैलाने वाले असमाजिक तत्वों व जुआरियों पर विशेष नजर रखी जाएगी । एवं डीजे बजाने पर रोक रहेगी। वही बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि बुद्धिजीवियों के द्वारा जानकारी मिली कि कई छठ घाट की साफ सफाई करानी होगी, एवं छठ घाट की बेरिकेडिंग भी किया जाएगा

IMG 20220927 WA0128 भवानीपुर:-बमबम यादव

इस बैठक में मौजूद जाबे पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद सलाम, अमन सिंह, पूर्व जिला परिषद पति मोहम्मद आजाद , समाजसेवी शोभाकांत यादव, जाबे पंचायत के वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम,भवानीपुर पश्चिम पंचायत के पूर्व सरपंच  मंटू यादव,आलोक गुप्ता,नीतीश पासवान,जाबे पंचायत के सरपंच निशामूल,समाजसेवी मकुनी मंडल,समाजसेवी मोहम्मद जावेद,एवं दर्जनों जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोग मौजूद थे।

See also  मुजफ्फरपुर में कर्मभूमि एक्सप्रेस से 7 मानव तस्कर गिरफ्तार, 12 बच्चे किये गए बरामद

Leave a Comment