मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का एक अधूरा सपना

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का एक अधूरा सपना

अब जब दरभंगा एयरपोर्ट चालू होने वाला है ,हम लोग को सहूलियत होगा नजदीक पड़ेगा पटना एयरपोर्ट से, लेकिन दिल के अंदर अपने शहर से उड़ने का सपना हमेशा दिल को कचोटेगा

बचपन में एक ना एक बार सब मुजफ्फरपुर वाला सब पताही गया होगा , और वाहा जा कर यही सोचा होगा , की काश यिहे से प्लेन उड़ता ता पटना जाने का झंझट दूर हो जाता.

हर बार चुनाव आने समय मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का सुहाना सपना दिखाया जाता है , और हर बार तोड़ दिया जाता है. मुजफ्फरपुर जिसको उत्तर बिहार का राजधानी कहा जाता है , आज भी एक हवाईअड्डा के आस में टक टकी लगाए बैठा है

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का एक अधूरा सपना

मुजफ्फरपुर से अगर आपको पटना फ्लाइट पकड़ने जाना है , तो पहिले ४ घंटा का मार्जिन ले कर चलना पड़ता है , और कहीं गांधी सेतु पर जाम मिल गया तब तो समझिए आप गए कुछ बाकी है. जब से दीघा सेतु बना है , थोड़ा राहत मिलता है , की उधर से निकल के आदमी एयरपोर्ट टाइम पर पहुंच जाता है

उत्तर बिहार में २१ जिला पड़ता है , सब जिला वाला सब को पटना ही जाना पड़ता है , अगर फ्लाइट से जाना है तो , पहिले बस पकड़िए कोई बड़ा शहर आइए , फिर उस शहर से पटना के लिए बस पकड़िए , और अगर कहीं जाम में फस गए , तब सब सत्यानाश हो जाता है

एगो बात सब कोई समझ गया है कि जेतना टाइम बड़का बड़का शहर सब से पटना आने में लगता है , उ से ज्यादे समय पटना से अपना अपना जिला में जाने के लग जाता है , और अगर आप छठ पूजा के समय आने का सोच रहे तो बस में खड़े खड़े आपको अपना घर पहुंचना पड़ सकता है , कहे कि बस में भारी भीड़ रहता है, लोग अपन अपन गमछा बिछा के बैठल दिख जाएंगे आपको.

See also  Bullock Pola - A festival to express gratitude to bullocks

सूने है कि दरभंगा एयरपोर्ट चालू होने वाला है , हो जाएगा त अपने लिए थोड़ा आराम रहेगा , गंगा पार नी करना पड़ेगा , पुल नहीं आएगा बीच में , लेकिन जानते है उ दर्द हम मुजफ्फरपुर वाला सब के दिल में रहेगा , की अपना शहर से उड़ते , अपना शहर के ऊपर उड़ते , ऊपर से अपना शहर का फोटो लेते , कहीं से आने टाइम पटना से बस या गाड़ी पकड़ने का झंझट नहीं रहता , लेकिन अब क्या किया जाए , हम लोग को बस सपना दिखाया जाता है , एक एयरपोर्ट ही ता मांग रहे हम मुजफ्फरपुर वाला लोग सब, बाकी क्या है हमारे शहर का हाल ही किसी से छुपा नहीं है

Leave a Comment