जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं

सुशासन बाबू की गृह जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं–पि.एम.ई.जि.पि.के सभी योजनाओं का लाभ आसान तरीकों से ऋण मुहैया करें नहीं तो बेरोजगारों लोग भूख हडताल से नहीं उठेगें– बेरोजगार अभियार्थी

अस्पताल चौक बिहारशरीफ में सुशासन बाबू के गृह जिला में गरीबों बेरोजगारों को भारतीय स्टेट बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय प्रबंधक साधन कुमार सिंह और इनके आर.ए.सि.सि. अधिकारी शाखाओं के प्रवधंक से प्रताड़ित हो रहे हैं–1/शैलेंद्र पासवान ग्राम अमरौरा थाना थाना-थरथरी जिला नालंदा के निवासी हैं।इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक चंडी गया था।2/अविनाश कुमार मोहल्ला कल्याणपुर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक नई सराय बिहार-3/पप्पू कुमार मोहल्ला महल पर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक डॉक्टर कॉलोनी खंदक पर गया था 4/प्रियदर्शिनी सिंह मोहल्ला –सिंगारहाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।

ईनका आवेदन यूको बैंक कमरूदीन गंज बिहारशरीफ गया था।5/निशा देवी मोहल्ला गढपर किला पर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था 6/गिता सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा ईनका आवेदन बड़ौदा बैंक कचहरी रोड़ बिहारशरीफ गया था।7/सुषमा देवी ग्राम शेरपुर थाना रहूई जिला नालंदा।ईनका आवेदन यूनियन बैंक रहूई गया था।8/श्रीकृष्ण सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।ईनका आवेदन बैंक ऑफ इंडिया मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था।9/अरुण कुमार पंडित घर हरगामा थाना मानपुर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था। 10/मुन्ना कुमार ग्राम -गंजपर थाना दिपनगर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था।11/पूजा देवी ग्राम देवी सराय थाना दिपनगर जिला नालंदा।

See also  Post Office में पैसे डबल होने की फुल गांरटी – न कोई झंझट ना कोई रिक्स, जानिए –

ईनका आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था। 12/ मनीषा देवी मोहल्ला -भैंसासुर थाना लहेरी जिला नालंदा।ईनका आवेदन दक्षिण विहार शरीफ़ कचहरी मोड़ विहार शरीफ़ गया था।13/सुरज कुमार ग्राम अस्थामां थाना अस्थमां जिला नालंदा।उनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक अस्थावां गया था।14/रंजीत केवट पिता चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे अस्थावां नालंदा।15/सावो देवी पति मसुदन कुमार घर सतोखरी थाना छवीलापुर जिला नालंदा ।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक राजगीर गया था।16/अतुल कुमार घर भगवान पुर थाना नालंदा।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक सिलाव गया था।17/जतन राव आर्य स्व भुखन दास घर इमादपुर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा।

ईनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक बिहारशरीफ गया था।18/चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे जिला नालंदा।सेंटल कालेज नालंदा कालेज विहार शरीफ़ गया था।ईसी प्रकार सभी बेरोजगारों से 10/लाख रुपया के ऋण राशि से दोगुना जमीन का डिट पेपर बंधक खोजतें हैं और जी.एस.टी. खोजतें हैं इतना ही नहीं ऋण देने के पहले बेरोजगारों से–1लाख रुपया से 2-लाख रुपया घुस खोजतें हैं।और नहीं देने पर बेरोजगारों को ऋण देने से वंचित कर देते हैं और वे रोजगारों का ऋण आवेदन केंसिल कर जिला उधोग वापस कर देते हैं-और पोर्टल पर अनाप-शनाप लिख देते हैं।कि वे रोजगारों का घर पता नहीं चला और उनका दूकान नहीं है।

इसीलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है की जब तक हम सभी बेरोजगारों को ऋण राशि जिला प्रशासन अपने अगुआई में जिस जगह हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं उसी जगह पर बैंकों के शाखा प्रबंधक चेक वितरण करें नहीं तो हम लोग सभी बेरोजगार यहीं पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए रहेगें चाहें मिरा जीवन से दम नहीं तुटे।और इसकी सारी जवाब देही बैंकर्स के लोग और जिला प्रशासन पर होगी। ईस धरना में काई राजनीति दल का समर्थन करने का घोषना किया जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने धरना अस्थल पर आकर सम्बोधित करतें हुए कहा कि इन लोगों का मांग जयाज हैं और हमारे दल कि ओर से समर्थन रहेगा। निवेदक सभी वेरोजगार अभियार्थी नालन्दा।

See also  जन सुराज पदयात्रा का 46वां दिन, 16 किमी चलकर आज रात पहुंचेंगे सतभेरवा

Leave a Comment