महापंचायत को सफल बनानेकेलिए राजगीर के होटल हिल क्वीन में समीक्षा बैठक

राजगीर के होटल हिल क्वीन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वधान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक की गई इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव ने की इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि 26 नवंबर को राजगीर के मेला मैदान में लाखों लाख की संख्या में किसानों को उपस्थित कर किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए आह्वान किए। नालंदा जिला के अलावे बिहार के दूसरे जिलों में भी बैनर पोस्टर स्टीकर लगा कर प्रचार प्रसार किया जा रहा है।कल से गाड़ी बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार करेंगे

किसान महापंचायत के द्वारा मांग पत्र :-भारत सरकार पूरे देश में एमएसपी(msp)न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी दे किसान आंदोलन में 785 शहीद हुए किसानों के परिजनों को 15/ 15 लाख रुपए दे एवं उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए तथा अंदोलन के तहत किसानों पर जो केस हुए उन्हें अविलंब वापस लिए जाएं अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए बिहार में व्यापार बाजार समिति पुन:चालू किया जाए भारत के 60 वर्ष के ऊपर वाले किसानों के लिए ₹10000 प्रत्येक माह पेंशन योजना लागू हो। किसानों की कृषि ऋण माफ किया जाए। कृषि कार्य हेतु बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए। जमीन सर्वे अंचल कार्यालयों में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म किया जाए। दक्षिण बिहार को अकाल क्षेत्र एवं उत्तरी बिहार को दहाड़ क्षेत्र घोषित किया जाए गन्ना उत्पादकों को बकाया राशि का अविलंब भुगतान किया जाए।

मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ा जाए। कोयल परियोजना को पूरा किया जाए। राजगीर के वर्षो से बंद पड़े कृषि महाविद्यालय को चालू किया जाए। इस मौके पर किसान महापंचायत के संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद उमराव प्रसाद निर्मल शाहनवाज जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी जवाहर निराला उमेश शर्मा महेंद्र प्रसाद मंजय कुमार कल्लू सिंह रामावतार सिंह चंद्रशेखर प्रसाद यादव वीरेंद्र कुमार कुशवाहा जयराम सिंह अशोक कुमार हिमांशु मोहम्मद जफर बारी अंसारी उर्फ छोटू मियां परमेश्वर प्रसाद राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर शिव कुमार सिद्धनाथ कुमार अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे

See also  कैम्प में परीक्षा पाठ्यक्रम के अनुरूप हो रही सिखलाई : कर्नल बंसल

Leave a Comment